पिटारे में बंद हुई 7 हजार विद्यार्थियों की किस्मत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

ppt_exam_may_indexबिलासपुर— प्रदेश भर में गुरूवार को पीपीटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। पालीटेक्निक प्रवेश के लिए हजारों छात्रों ने किस्मत आजमाया। परीक्षा देने के बाद कुछ छात्रों के चेहरे पर खुशी तो कुछ का चेहरा उतरा नजर आया। छात्रों ने बताया कि पालिटेक्निक में प्रवेश के लिए गणित, रसायन शास्त्र और भौतिक के प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने बताया कि ऋणात्मक अंक नही था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  पॉलिटेकनिक महाविद्यालयों में दाखिला लेने राज्यस्तर पर प्री पॉलिटेक्टनिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। बिलासपुर में पीपीटी परीक्षा केन्द्र छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल, गवर्नमेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय बालक शाला स्कूल राजेन्द्र नगर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा में  सात हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने किस्मत आजमाया।

                    परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे किया गया था। किसी भी परीक्षार्थी को पेन, पेसिंल के अलावा अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक सामान को लेकर प्रवेश नहीं करने दिया गया। विद्यार्थियों ने बताया कि कुल 150 प्रश्नों में गणित, रसायन और भौतिक शास्त्र से 50-50 प्रश्न थे।

close