राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिताः नन्ही निमिषा को तीन पदक

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Nimisha shrivastav 26-05-17 press PHOTOबिलासपुर— राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता ने निमिषा श्रीवास्तव ने तीन पदक हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है। निमिषा श्रीवास्तव डीपीएस स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा है। निमिषा के पिता मनीष श्रीवास्तव महानदी कोलफील्डस के ओरियन्ट क्षत्र में पदस्थ हैं। एसईसीएल ने निमिषा की सफलता पर खुशी जाहिर की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा निमिषा ने दि जैन इन्टरनेशल स्कूल सकरी में 23 से 25 मई के बीच आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में बिलासपुर का नाम रोशन किया है। निमिषा ने कुल 120 इवेन्ट्स में 1000 प्रतिभागी विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अंडर 10, अंडर12, अंडर 14, अंडर 16 आयु वर्ग बच्चों ने भाग लिया। एसईसीएल महानदी कोलफील्ड्स के ओरिएन्ट क्षेत्र में पदस्थ मनीष श्रीवास्तव की सुपुत्री निमिषा श्रीवास्तव ने अंडर 12 आयु वर्ग में 200 मीटर फ्रीस्टाईल, 4 गुना 50 मीटर फ्रीस्टाईल रिले और 4 गुना 50 मीटर मिडले रिले में तीन कांस्य पदक जीता है। निमिषा ने सफलता का श्रेय  माता-पिता और कोच को दिया है । एसईसीएल परिवार ने निमिषा की सफलता को बिलासपुर खेल जगत को उत्साहित करने वाला बताया है।

——————————–

Share This Article
close