छुट्टियां बिताने के लिए कर सकते हैं स्पेशल ट्रेन में सफर …..

Chief Editor
5 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर । गरमी की छुटिटयों के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों से होकर चलने वाली दुर्ग से दिल्ली, सांतरागाछी से जबलपुर, सियालदाह से कुर्ला, बिलासपुर से पुणे, कामाख्या-पुणे सहित 9 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा प्रदान की गयी है।
स्पेशल रेलगाड़ियों में  दुर्ग-निजामुदीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन  11जून से 02 जुलाई तक चलाई जाएगी। यह सेवा राजधानी के पैंर्टन पर ही पूर्णतः एसी सेवा होगी। यह गाड़ी व्हाया कटनी होकर जाएगी। यह गाडी 04407 दुर्ग से निजामुदीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल दुर्ग से हर एक रविवार को 07.05 बजे रवाना होकर निाजमूदीन प्रत्येक सोमवार को 04.30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 04408 निजामुदीन से दुर्ग साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल निजामुदीन से प्रत्येक गुरूवार को 15.55 बजे चलेगी एवं दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार को 12.50 बजे पहुंचेगी।
  कामाख्या-पुणे-कामाख्या साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन  कामख्या से पुणे के लिए 12 से 26 जून,  तक कुल 3 फेरों के लिए चलायी जा रही है। पुणे से कामख्या के लिए 8 से 29 जून,  तक कुल 4 फेरों के लिए चलायी जा रही है। यह कामख्या से पुणे के लिए 82506 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को कामख्या से 23.00 बजे रवाना होकर पुणे प्रत्येक गुरूवार को 02.45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार पुणे से कामख्या के लिए 82505 नंबर के साथ प्रत्येक गुरूवार को 10.30 बजे रवाना होकर कामख्या प्रत्येक शनिवार को 15.55 बजे पहुंचेगी।
शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन  (प्रत्येक सोमवार) शालीमार से जयपुर के लिए 12 से 26 जून,  को 08061 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक बुधवार) जयपुर से शालीमार के लिए 7 से 28 जून,  को 08062 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-।। के 06 कोच, एसी-।।। के 10 कोच एवं 2 पावरकार सहित कुल 18 कोच रहेगी।
सियालदाह-लोकमान्य तिलक-सियालदाह साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी समर स्पेशल ट्रेन  (प्रत्येक रविवार) सियालदाह से लोकमान्य तिलक के लिए 11 से 25 जून,  को 02255 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक मंगलवार) लोकमान्य तिलक से सियालदाह के लिए 13 से 27 जून,  को 02256 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-।। के 4 कोच, एसी-।।। के 9 कोच एवं 2 पावरकार सहित कुल 15 कोच रहेगी।
  सोमनाथ-पूरी-सोमनाथ के बीच समर स्पेशल ट्रेन सोमनाथ एवं पूरी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी (प्रत्येक शनिवार) सोमनाथ से पूरी के लिए 10 जून से 1 जुलाई  तक 09208 नंबर के साथ तथा इस प्रकार विपरीत दिशा में भी (प्रत्येक बुधवार) पूरी से सोमनाथ के लिए 7 जून  से 5 जुलाई  तक 09208 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-।। के 01 कोच, एसी-।।। के 02 कोच, स्लीपर के 8 कोच, सामान्य के 4 एवं एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 17 कोच रहेगी।
बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी  एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर के मध्य चलाइ गयी है।। यह गाड़ी बिलासपुर से  7 से 28 जून  (प्रत्येक बुधवार) कोे 02044 नंम्बर के साथ तथा पूणे से  13 से 27 जून,  (प्रत्येक मंगलवार) कोे 02043 नम्बर के साथ चलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन  02191/02192 जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 7 से 28 जून  कोे जबलपुर से सांतरागाछी के लिए चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 8 से 29 जून  को सांतरागाछी से जबलपुर के लिए चलेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर/डी, 04 सामान्य, 01 एसी-प्प्प्ए 10 स्लीपर कोच सहित कुल 17 कोच रहेगी।
  संतरागाछी-राजकोट-संतरागाछी के बीच समर स्पेशल ट्रेन  सांतरागाछी से 02834 नंबर के साथ प्रत्येक शुक्रवार को 9 से 30 जून  तक राजकोट के लिए चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में राजकोट से यह ट्रेन 02833 नंबर के साथ प्रत्येक रविवार को  11 जून से 2 जुलाई, 2017 तक सांतरागाछी के लिए चलेगी। इस गाड़ी में 2 जनरेटरकार एवं 14 एसी-3 कोच सहित कुल 16 कोच रहेगी।
संतरागाछी-पूणे-संतरागाछी के बीच समर स्पेशल ट्रेन  सांतरागाछी एवं पुणे मध्य एक साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है। यह गाड़ी सांतरागाछी से (प्रत्येक शनिवार) से 02822 नंम्बर के साथ  10 से 24 जून,  तक चलेगी। पुणे से (प्रत्येक सोमवार) कोे 02821 नम्बर के साथ  12 से 26 जून,  तक चलेगी। इस एसी स्पेशल ट्रेन में 03 एसी-प्प्ए 08 एसी-प्प्प् सहित कुल 11 कोच रहेगी।

close