नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियाँ रद्द

Chief Editor
3 Min Read

R_CT_RPR_546_18_PARESHANI_VIS2_VISHAL_DNG

बिलासुर ।पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी आरआरआई केबिन में आग लगने तथा भोपाल मंडल में नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य किए जाने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ यात्री गाड़ियों का आवागमन इटारसी आरआरआई केबिन में सुधार तक प्रभावित रहेगा।आने वाले दो दिनों तक गाड़ियों की आवा-जाही मे फेरबदल किया गया है।इस सिलसिले में  सोमवार 22 जून और एवं  मंगलवार 23 जून को  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित  कई गाड़ियां रद्द की  गईं हैं।

जिनमें 23 जून, को भोपाल से छुटने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग, अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 जून को दुर्ग से छुटने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल, अमरकंटक एक्सप्रेस को रद्द की गई है। 22 जून  को बिलासपुर से छुटने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर, नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रही।23 जून को इंदौर से छुटने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 जून को बिलासपुर से छुटने वाली 08243 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी 22 एवं 23 जून को छिंदवाड़ा से छूटने वाली 59386 छिंदवाड़ा-इंदौर, पंचवैली पैसेंजर को रद्द की गई है। 22 एवं 23  जून को इंदौर से छूटने वाली 59385 इंदौर-छिंदवाड़ा, पंचवैली पैसेंजर को रद्द की गई है।23 जून को छिंदवाड़ा से छूटने वाली 14009 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराय रोहिल्ला, पातालकोट एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 जून को दिल्ली सराय रोहिल्ला से छूटने वाली 14010 दिल्ली सराय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा, पातालकोट एक्सप्रेस रद्द की गई है।22 जून, को निजामुद्दीन से छूटने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम, समता एक्सप्रेस को रद्द की गई है। 27 जून को भगत की कोठी से छुटने वाली 08244 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
 इसी तरह कुछ गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। जिनमें 23  जून को दुर्ग से छुटने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल, अमरकंटक एक्स परिवर्तित मार्ग व्याया बिलासपुर-शहडोल-बीना के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना की जाएगी। 22 जून  को भोपाल से छुटने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग, अमरकंटक एक्स परिवर्तित मार्ग व्याया बीना-कटनी-शहडोल-बिलासपुर के मार्ग से दुर्ग आयेगी। 23  जून  को बिलासपुर से छुटने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर, नर्मदा एक्स परिवर्तित मार्ग व्याया शहडोल-बीना के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होगी।  22  जून  को इंदौर से छुटने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर, नर्मदा एक्स परिवर्तित मार्ग व्याया बीना-कटनी-शहडोल के मार्ग से बिलासपुर आयेगी ।  22 जून को निजामुद्दीन से छुटने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़, गोंडवाना एक्स अपने सामान्य रूट से रायगढ़ आयेगी। 22 जून  को बिलासपुर से छुटी 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्स को अपने सामान्य रूट से गंतव्य के लिए रवाना की गई है। 22 जून  को रायगढ़ से छुटी 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन, गोंडवाना एक्स को अपने सामान्य रूट से गंतव्य के लिए रवाना की गई है। 22 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छुटने वाली 12107 एलटीटीई-लखनऊ एक्स परिवर्तित मार्ग व्याया बीना-कटनी-शहडोल के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना की जा रही है।
close