कामाख्या-पुणे का विस्तार,जनशताब्दी मे इन यात्रियों को मिलेगी रियायत

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”14″]
railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।
ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन कामाख्या-पुणे-कामाख्या के बीच अभी 29 जून तक चल रही साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन का विस्तार 28 सितम्बर किया है। अब यह स्पेशल ट्रेन कामाख्या-पुणे-कामाख्या के बीच 13 फेरों के लिए और चलाई जा रही है। यह कामख्या से पुणे के लिए 82506 नंबर के साथ हर सोमवार को 03 जुलाई से 25 सितम्बर तक चलेगी और पुणे से कामख्या के लिए 82505 नंबर के साथ हर गुरूवार को 06 जुलाई से 28 सितम्बर तक चलेगी।82506 कामाख्या-पुणे साप्ताहिक सुविधा स्पेशल कामख्या से हर सोमवार को जुलाई में -ं  03, 10, 17 एवं 24 जुलाई को छुटेगी।अगस्त में 07, 14, 21 एवं 28 अगस्त को छुटेगी और सितम्बर मे 04, 11, 18 एवं 25 सितम्बर को छुटेगी।वैसे ही 82505 पुणे -कामाख्या साप्ताहिक सुविधा स्पेशल पुणे से हर गुरूवार को जुलाई में 06, 13, 20 एवं 27 जुलाई को छुटेगी।अगस्त में 03, 10, 17, 24 एवं 31 अगस्त को छुटेगी और सितम्बर में  – 07, 14, 21 एवं 28 सितम्बर को छुटेगी।इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 02 एस.एल.आर.डी., 02 समान्य श्रेणी, 08 स्लीपर कोच, 02 ए.सी. 03 ए.सी. सहित कुल 17 कोच रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                    रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार मेल/एक्सप्रेस गाडियों में बीमार रेल यात्रियों को को रियायती दी गयी है। इसी प्रकार से जनशताब्दी एक्सप्रेस गाडि़यों में बीमार रेल यात्रियों को भी रियायत दी जा रही है।रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि मेल/एक्सप्रेस गाडियों में बीमार रेल यात्रियों को द्वितीय श्रेणी एवं एसी चेयरकार में पहले से ही रियायत की सुविधा प्रदान की गयी है।

                                  इस प्रकार जनशताब्दी एक्सप्रेस गाडि़यों में भी बीमार रेल यात्रियों को द्वितीय श्रेणी एवं एसी चेयरकार में रियायत सुविधा प्रदान की जा रही है। बाकी अन्य नियम एवं शर्ते यथावत रहेगी यह सुविधा 15 मई से दी जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close