“महिला उम्मीदवार” को वोट देंगे जोगी समर्थक विधायक

Shri Mi
2 Min Read

AMIT JOGIबिलासपुर।देश में सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के पहले मरवाही विधायक अमित जोगी और बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक ने स्पष्ठ किया कि वो राष्ट्रपति पद की “महिला उमीदवार” को ही अपना वोट देंगे।कारण बताते हुए उन्होने कहा कि हमारे देश में 50% महिलायें हैं और इसलिए महिलाओं को समान अवसर दिया जाना चाहिए। 2007 से 2012 तक प्रतिभा पाटिल जी को और उसके बाद 2012 से 2017 तक प्रणब मुख़र्जी को देश के सबसे उच्च संवैधानिक पद का दायित्व निर्वाहन करने का मौका मिला है।वैकल्पिक रूप से इस बार फिर यह मौका एक महिला को दिया जाना चाहिए।उन्होने कहा कि उनका यह मानना है कि देश में ऐसा कानून बनाया जाना चाहिए जिसमे महिलाओं को सामान अवसर दिए जाने का प्रावधान हो।
(सीजी वाल के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                    अमित जोगी ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों एवं सभी धर्मों  के लोगों से परामर्श कर भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक “छत्तीसगढ़ एजेंडा” तैयार किया है।इस एजेंडे को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को भेजा जा चुका है। देश के चौदवें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बादछत्तीसगढ़ से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का एक दल, अजीत जोगी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से भेंट करेगा और “छत्तीसगढ़ एजेंडा” को लागू करनेराष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग करेगा। 

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close