एक्सप्रेस ट्रेनो में एक्सट्रा कोच..कुछ गाड़ियों पर नॉन-इंटरलॉंकिंग का पड़ेगा असर

BHASKAR MISHRA
rail demuबिलासपुर—अनियंत्रित भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त अस्थायी कोच लगाने का फैसला किया है। रेल प्रशसान के अनुसार अतिरिक्त अस्थायी कोच लगने से यात्रियों को वेटिंग टिकट से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा।रेल प्रशासन के अनुसार हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा, हावड़ा सीएसटीएण-हावड़ा और शालीमार-भुज-शालीमार में अलग अलग तारीख से अतिरिक्त अस्थायी स्लीपर कोच लगाया जाएगा। हावड़ा से चलकर अहमदावाद जाने वाली गाड़ी में 20 जुलाई से 24 जुलाई और अहमदाबाद से चलकर हावड़ा एक्सप्रेस में 22 से 26 तक अतिरिक्त कोच लगेगा।
                                         हावडा-सीएसटीएम-हावडा एक्सप्रेस में हावड़ा से 21 जुलाई और सीएसटीएम से एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच 22 जुलाई को और भुज से 25 जुलाई को जुड़ेगा।
                                         दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत गतौरा स्टेशन में साइडिंग में सिग्नल कार्य एवं लाइन के शंटिंग नेक विस्तार कार्य हेतु दिनांक 21 जुलाई से 23 जुलाई, 2017 तक 3 दिन ब्लाक लेकर नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा।जिसके कारण कुछ सवारी गाड़ियों को रद्द और गंतव्य से पहले समाप्त किया जा रहा है,जिनमे रद्द की जाने वाली गाड़ियों मे 21 से 23 जुलाई तक रायगढ़ एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर, मेमू रद्द रहेगी। 21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़, मेमू रद्द रहेगी।21 से 23 जुलाई तक गेवरा रोड एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड़-बिलासपुर, मेमू रद्द रहेगी।21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर एवं गेवरा रोड के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड, मेमू रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त/आंशिक रद्द की गयी गाड़ियां:-
21 से 23 जुलाई तक झारसुगड़ा एवं गोंदिया के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेन्जर, झारसुगड़ा एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। यह गाड़ी बिलासपुर स्टेशन से ही गोंदिया के लिए प्रस्थान करेगी।21 से 23 जुलाई, 2017 तक गोंदिया एवं झारसुगड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेन्जर को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी।21 जुलाई से 23 जुलाई गेवरा रोड एवं रायपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58203 गेवरा रोड-रायपुर, पैसेन्जर गेवरा रोड एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। यह गाड़ी बिलासपुर स्टेशन से ही रायपुर के लिए प्रस्थान करेगी। 21 से 23 जुलाई तक रायपुर एवं गेवरा रोड के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-गेवरा रोड, पैसेन्जर बिलासपुर एवं गेवरा रोड के मध्य रद्द रहेगी।21 जुलाई से 23 जुलाई तक बिलासपुर एवं टिटलागढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ, पैसेन्जर बिलासपुर एवं संबलपुर के मध्य रद्द रहेगी।21 जुलाई से 23 जुलाई,टिटलागढ़ एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर, पैसेन्जर संबलपुर एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
close