हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ ,याचिका पर जोगी को नहीं मिला स्टे, अगली सुनवाई 9 अगस्त को

Chief Editor
1 Min Read

high_court_visualबिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की याचिका पर स्टे देने से इंकार कर दिया है । इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 9 अगस्त की तारीख तय की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छ्तीसगढ  जनता कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी ने हाई पावर कमेटी की उस रिपोर्ट को चुनौती देते हुए याचिका पेश की है, जिसमें कहा गया है कि अजीत जोगी कंवर आदिवासी नहीं हैं। इस पर बिलासुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में शुक्रवार को सुनवाई थी। कोर्ट  ने इस याचिका पर स्टे देने से इंकार कर दिया। साथ ही  सरकार को जवाब देने के लिए समय दिया गया है और आगे की सुनवाई के लिए 9 अगस्त की तारीख तय की है।

इस मामले में नंद कुमार साय , संतकुमार नेताम और समीरा पैकरा ने कैवियट दायर किया है। साय की ओर से उनके वकील और संतकुमार नेताम व समीरा पैकरा सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थे।

close