कोयला सचिव देंगे दिव्यांगो को मोटराइज्ड सायकल…संभागायुक्त,एसपी और कलेक्टर रहेंगे मौजूद

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

secl building New photoबिलासपुर—एसईसीएल में मोटराईज्ड ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन 30 जुलाई रविवार को सुपह 11 बजे एसईसीएल मुख्यालय में किया जाएगा। गरिमामय माहौल में केन्द्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार मोटराईज्ड ट्राई साइकिल का वितरण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी.आर. रेड्डी करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              एसईसीएल जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस दौरान विशिष्ट संभागायुक्त टी.सी. महावर, जिलाधीश पी. दयानंद आईएएस, पुलिस महानिरीक्षक  पी.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, एसईसीएल के निदेशक वित्त ए.पी. पंडा, निदेशक कार्मिक डाॅ. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी संचालन  कुलदीप प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना पी.के. सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी ए.पी. लभाने विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

                        मालूम हो कि समाज कल्याण विभाग ने मोटराईज्ड ट्राई साइकिल देने के लिए गौरेला और बिलासपुर में शिविर लगाया था। शिविर में 80 प्रतिशत से अधिक 486  दिव्यांगों का चयन किया गया। मोटराईज्ड ट्राई साइकिल वितरण एसईसीएल के सीएसआर मद से किया जाएगा। समारोह में 100 महिला दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई साइकिल वितरण किया जाएगा।

close