कांग्रेस संगठन चुनाव की हलचल शुरू, बस्तर दौरा 1 अगस्त से

Chief Editor
2 Min Read

  congress- panja रायपुर । छत्तीसगढ़ में काँग्रेस संगठन चुनाव को लेकर हलचल धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इस सिलसिले में प्रदेश और जिला स्तर पर चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारियों(पीआरओ/ डीआरओ ) के नाम हाल ही  में घोषित किए गए हैं। अब चुनाव अधिकारियों के दौरे भी शुरू हो गए हैं। जिससे जिला स्तर पर हलचल बढ़ती जा रही है। इसे लेकर चुनाव अधिकारियों का बस्तर इलाके में दो दिन का दौरा 1 अगस्त से शुरू हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जानकारी दी गई है कि   केन्द्रीय चुनाव प्रधिकरण, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सहायक प्रदेश निर्वाचन अधिकारी श्रीमती उषा नायडू एवं उ.प्र. महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिमा सिंह 1 अगस्त  मंगलवार सुबह 08.00 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे कांकेर सर्किट हाउस पहुंचकर  कांग्रेसजन से भेट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 12.00 बजे कांकेर से कोण्डागांव के लिये रवाना होंगे । दोपहर 02.00 बजे कोण्डागांव पहुंचकर कांग्रेसजनो से भेट एवं चर्चा कर भोजन करेंगे। दोपहर 03.00 बजे कोण्डागांव से दंतेवाडा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 04.30 जगदलपुर पहुंचकर कांग्रेसजनो से भेट एवं चर्चा करेंगे। शाम 05.00 बजे जगदलपुर से दंतेवाडा के लिये रवाना होंगे। शाम 7 बजे दंतेवाडा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
2 अगस्त  बुधवार को सुबह 11.00 बजे कांग्रेस भवन, दंतेवाडा में बीजापुर, सुकमा एवं दंतेवाडा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो की बैठक लेगी। दोपहर 02.00 बजे दंतेवाडा से रायपुर के लिये रवाना होगे। रात 09.00 बजे रायपुर पहुंचकर विश्राम करेंगे।

close