इन एक्सप्रेस ट्रेनो मे लगेंगे एक्सट्रा कोच

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”14″]
railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए निम्न एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त कोच अस्थायी रुप से लगाने की व्यवस्था की गई है। जिसका सीधा लाभ यात्रियों को कंफर्म सीट के रूप में मिलेगा।ट्रेन नंबर 12834/12833 हावडा-अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस  मे 01 स्लीपर, हावडा से – 05 अगस्त से 07 अगस्त तक और अहमदाबाद से – 07 अगस्त से 09 अगस्त तक।ट्रेन नंबर 12812/12811 हटिया-एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस मे 01 स्लीपर,हटिया से – 05 अगस्त को और एलटीटी से – 07 अगस्त।

                                          वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम के मार्गदर्शन और सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाईन के नेतृत्व में बिलासपुर से झारसुगडा के बीच गाडियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।अभियान से बिना टिकट के 31 मामलों से 15,565 रूपये, अनियमित टिकट के 35 मामलों से 14,490 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 43 मामलों से 3,640 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया।इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, टीटीई और आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close