कमल विहार में बनेगा वनौषधि उद्यान

Shri Mi
2 Min Read

kamal_vihar_july_indexरायपुर।रायपुर विकास प्राधिकरण पहली बार अपनी किसी योजना में वनौषधि उद्यान विकसित करने जा रहा है. इस हेतु कमल विहार योजना के सेक्टर 12 में औषधीय उपयोग के पौधों का एक उद्यान विकसित होगा. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने आज कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में डॉ. रमन सिंह के 5000 दिन पूरे के अवसर पर यह वनौषधि उद्यान विकसित किया जा रहा है. 14 अगस्त प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह स्वयं इस उद्यान में औषधिय पौधों का रोपण की इसकी शुरुआत करेंगे. इस उद्यान में 36 प्रजाति के कुल 5 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   वनौषधि उद्यान के पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे. विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह और प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. प्राधिकरण संचालक मंडल सदस्यगण भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे.

                   प्राधिकरण ने इस हेतु तैयारियां शुरु कर दी है. प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय गोवर्धनदास खंडेलवाल व रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता जे.एस. भाटिया, संचालक मंडल के सदस्य गोपी साहू, नारद कौशल, रविन्द्र बंजारे, एम. लक्ष्मी ने आज दोपहर बाद स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close