चार दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे पुनिया, बिलासपुर – कोरबा भी आएंगे

Chief Editor
2 Min Read

p l puniaरायपुर ।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़  प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रदेश प्रभारी सचिव द्वय कमलेश्वर पटेल, अरूण उरांव एवं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल 16 अगस्त  बुधवार को दोपहर 02.35 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचकर सर्किट हाउस के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगे। दोपहर 03.30 को प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 4 बजे कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ताओ के साथ व्यक्तिगत से बैठक लेंगे। शाम 6 बजे प्रदेश के वरिष्ठ नेता के साथ बैठक कर रात्रि विश्राम करेंगे।
17 अगस्त  गुरूवार को सुबह 10. बजे रायपुर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12.00 बजे बिलासपुर पहुंचकर आयोजित विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा जिले के कांग्रेसजनो से भेट एवं चर्चा करेगे। शाम 6 बजे बिलासपुर से कोरबा के लिये रवाना होगें। रात्रि 08.00 बजे कोरबा पहुंचकर विश्राम करेंगे।
18 अगस्त  शुक्रवार को सुबह 10 बजे कोरबा एवं रायगढ़ जिले सहित पास के कांग्रेसजनो के साथ बैठक एवं चर्चा करेगे। दोपहर 3 बजे कोरबा से बिलासपुर के लिये रवाना होगे। शाम 5 बजे बिलासपुर पहुंचकर विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे। शाम 6 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात्रि 08.00 बजे रायपुर पहुंचकर विश्राम करेगे।
19 अगस्त  शनिवार सुबह 9 बजे मोर्चा संगठन/प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश प्रमुखों के साथ बैठक लेंगे। सुबह 10.00 बजे जिला प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। सुबह 11. बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी समारोह एवं 20 अगस्त को राजीव गांधी  की जंयती के पूर्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 03.05 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close