कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का कर्मचारी संघ ने किया विरोध

Chief Editor
1 Min Read

august_karmchariबिलासपुर ।  छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर की मासिक बैठक रविवार  को कर्मचारी भवन बिलासपुर में संपन्न हुई ।  बैठक में 50 वर्ष की उम्र और  20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति का  पुरजोर विरोध किया गया।साथ ही  सातवें वेतन पर महंगाई भत्ता , गृह भाड़ा भत्ता एवं अन्य प्रसांगिक भत्ता हेतु आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई ।इस संबंध में अंतिम निर्णय प्रांत व्यापी बैठक में लिया जाएगा। मासिक बैठक के उपरांत संघ  के उन  जिला पदाधिकारियों का  जिन्होंने अपने अमूल्य समय देते हुए अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण की है उन्हें प्रांताध्यक्ष  पी आर यादव के द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें सुरेंद्र टुटेजा प्रांताध्यक्ष डिप्लोमा अभियंता संघ ,  आर पी सिंह प्रांतीय कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय कर्मचारी संघ , भरत विश्वकर्मा संभागीय सचिव ,आनंद देवागन विभागीय अध्यक्ष जल संसाधन ,  विजय गुप्ता विभागीय अध्यक्ष शिक्षा विभाग,  श्रीमती राजश्री मिश्रा जिला उपाध्यक्ष शामिल है ।

close