अब रेल्वे स्टेशन में बूथ से ही कटेगी ऑटो की टिकट, नियम तोड़ने पर जब्त होगा परमिट-लाइसेंस

Shri Mi
2 Min Read

autoबिलासपुर । रेल्वे  स्टेशन पर अब ऑटो चालक किसी तरह की मनमानी नहीं कर सकेंगे। इस सिलसिलें में जिला पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव ने कड़ाई करते हुए  व्यवस्था बनाई है कि अब ऑटोचालक बूथ से ही टिकट काटने के बाद सवारी बैठा सकेंगे। इस नियम का पालन न होने पर ऑटो चालक का परमिट और लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा।जैसा कि मालूम हेै कि कुछ दिनों पहले बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर ऑटो में बैठने को लेकर ऑटो चालक और कुछ डिप्टी कलेक्टर्स के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी। ऑटो चालकों की मनमानी को लेकर उपजे इस विवाद के बाद  मामले में तोरवा पुलिस ने  4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           खबर है कि डिप्टी कलेक्टरों के साथ हुए इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए जिला पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव गुरूवार को  डीएसपी रोहित बघेल के साथ  रेल्वे स्टेशन पहुंचे  । जहां पहुंचकर उन्होने स्टेशन से ऑटो की व्यवस्था से जुड़े सारे पहलुओँ पर गौर किया और ऑटो को लेकर चुस्त व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।  इसके बाद व्यवस्था बनाई गई है कि अब ऑटो का संचालन बूथ के जरिए किया जाएगा। ऑटो चालक बूथ पर ही रहेंगे। अदर-बाहर नहीं हो सकेंगे। बूथ से ही टिकट कटेगी और उसके बाद ऑटो चालक अपनी सवारी लेकर स्टेशन से रवाना हो सकेंगे।बिना बूथ टिकट के सवारी ले जाते हुए पकड़े जाने पर ऑटोचालक का परमिट और लाइसेंस हमेशा के लिए जब्त कर लिया जाएगा।पुलिस कप्तान की इस पहल के बाद उम्मीद की जा रही है कि अब रेल्वे स्टेशन में ऑटो चालकों को लेकर होने वाले विवाद पर लगाम लग सकेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close