शुद्ध जल पर चला विशेष अभियान…रेलवे ने दिया नीर थीम पर जोर

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20170828-WA0043बिलासपुर— बिलासपुर रेलवे मण्डल में स्वच्छता-पखवाडा के 12वें और 13वें दिन स्वच्छ नीर थीम पर पेयजल उपलव्धता के साथ शुद्धता का अभियान चलाया गया। मालूम हो कि बिलासपुर रेल मंडल 16 से 31 अगस्त 2017 तक स्वच्छता-पखवाडा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      27 और 28 अगस्त 2017 को स्वच्छ नीर थीम पर बिलासपुर समेत मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, रिटायरिंग रूम, डाॅरमेटरी, रनिंग रूम, यात्री प्रतिक्षालय, रेस्ट हाउस में पेयजल की आपूर्ति, वाटर बूथ, टेप एवं वाटर कूलर, वाटर वेंडिंग मशाीनों की विशेष सफाई की गई। ट्रेनों के भीतर पानी की उपलव्धता और स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया।

                      मंडल के सभी यात्री प्रतिक्षालयों, प्लेटफार्म, रेलवे स्कूलों, कार्यालयों, रेलवे अस्पतालों में पानी के स्रोत, आपूर्ति, वाटर कूलर, वाटर टेप में गुणवत्तायुक्त पेयजल की उपलव्धता सुनिश्चित की गई। आरओ, फिल्टर प्लांट, टंकी, आदि की स्वच्छता जांची कराई गयी है।

close