ब्राह्मण समाज का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 3 सितंबर को , आधुनिक मशीनों से होगी बीमारियों की मुफ्त जाँच

Chief Editor
3 Min Read

health campबिलासपुर ।   नवयुवक कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज की ओर से  शहर के सुप्रसिद्ध, योग्य व अनुभवी चिकित्सको के सहयोग से इमलीपारा स्थित समाज के भवन में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डाॅ. राजीव अवस्थी एवं रितेश शुक्ला ने  बताया  कि स्वास्थय शिविर का आयोजन पं. शैलेष बाजपेयी  द्वारा अपने पूज्य पिता पं. विजय नारायण बाजपेयी  की पूण्य स्मृति में 3 सितम्बर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जावेगा। इस स्वास्थय शिविर में शहर के प्रतिष्ठित एलोपेथिक होम्योपेथिक एवं आयुर्वेदिक डाॅक्टर उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगें। शहरवासियो से अनुरोध किया गया  है कि सभी समुदाय के लोग इस शिविर का लाभ पूर्णतः निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने बताया कि   इस शिविर में डाॅ. (कर्नल)वाई.एस.दुबे (हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ), डाॅ. आरती पाण्डेय (नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ), डाॅ. विकास शर्मा (प्लास्टिक सर्जरी एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ), डाॅ. गीतिका शर्मा (स्त्री एवं निसंतान दंपत्ती रोग विशेषज्ञ), डाॅ. प्रशांत द्विवेदी (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डाॅ. संदीप तिवारी (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डाॅ. प्रतीक तिवारी (चेस्ट एवं टी.बी. रोग विशेषज्ञ), आशुतोष तिवारी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डाॅ. आस्था दीक्षित (दंत रोग विशेषज्ञ), डाॅ. सौम्या दुबे (आयुर्वेद चिकित्सा), डाॅ. निशांत शुक्ला (होम्योपेथाी चिकित्सा) आदि अपनी सेवायें प्रदान करेंगे।

रामप्रसाद शुक्ला (अध्यक्ष) एवं सचिव अरविन्द दीक्षित ने जानकारी दी है कि इस स्वास्थय शिविर में निःशुल्क एवं आधुनिक मशीनो द्वारा मधुमेह (शुगर) एवं गठियावाद इत्यादि रोगो के परीक्षण की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही सुप्रसिद्ध कम्पनी थायरोकेयर द्वारा अत्याधुनिक मशीनो से शरीर की जांच पचास प्रतिशत छूट पर की जावेगी। यह सुविधा उन्ही लोगो को प्राप्त होगी जो कि अपना पंजीयन इस शिविर में करवायेंगे। इस शिविर को आयोजित करने में बाजपेयी परिवार के साथ कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज के प्रमुख एवं वरिष्ठ लोगो का सहयोग प्राप्त हो रहा है । जिसमें प्रमुख रूप से अशोक त्रिवेदी, राजेश शुक्ला, मनोज तिवारी, नीरज त्रिवेदी, दीपेश शुक्ला, संजय मिश्रा, आशीष बाजपेयी, विनय दीक्षित, गोपाल मिश्रा, प्रभात मिश्रा, शिवा मिश्रा, मनोज शुक्ला, दिव्य प्रकाश दुबे, विकास बाजपेयी, अनुग्रह मिश्रा, तथा महिला प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी भी शिविर को सफल बनाने हेतु प्रयासरत है।

 

close