शिक्षक क्रांति दिवस मनाकर शिक्षा कर्मियों ने लिया वेतन विसंगति दूर करने का संकल्प

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20170905-WA0003बिलासपुर।मंगलवार को बिलासपुर जिला मुख्यालय नेहरू चौक में शिक्षा क्रांति दिवस के रूप में हजारों शिक्षाकर्मी इकट्ठे हुए और 5 सितंबर को शिक्षक क्रांति दिवस के रुप में मनाया।इस मौके पर पंचायत एवं नगरी निकाय सहायक शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बनाफर प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय प्रांतीय प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष बिलासपुर अखिलेश शर्मा ,प्रांतीय संगठन सचिव मैडम बिंदु पात्रे,अनीता दुबे ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा आशीष निर्मलकर,ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही मोहन मिश्रा के साथ-साथ बिलासपुर जिले के सभी विकासखंड से ब्लॉक अध्यक्ष जिला इकाई के सदस्य मौजूद रहें।और सहायक शिक्षक पंचायत की वेतन विसंगति को उठाते हुए संजय शर्मा को आगामी सभी आंदोलन में सहायता का वचन इस आशय के साथ दिया कि वे सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन विसंगति को पुरजोर तरीके से शासन के समक्ष रखने में सहायक शिक्षक पंचायत कल्याण संघ का साथ देंगे।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                        इस मौके पर पंचायत एवं नगरी निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने भूपेंद्र सिंह बनाफर और प्रदेश भर के सहायक शिक्षक पंचायत साथियों को यह आश्वासन दिया कि सहायक शिक्षक पंचायत का वेतन वास्तव में कम है उनके वेतन में विसंगति है और इसे दूर करने में हर संभव प्रयास किया जाएगा इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close