रेल लाइनों मे जमा पानी,नहीं चलेंगी ये गाडियाँ

Shri Mi
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में आई बाढ और मुम्बई में रेल लाइनों पर पानी के जमाव होने का असर अभी भी देखने को मिल रहा है।जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित हआ है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से प्रभावित होने वाली गाड़ियों मे।रदद होने वाली गाडियां है।09 सितम्बर को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला कर्मभूमि एक्सप्रेस रदद रहेगी अतः अगले दिन बिलासपुर से नही गुजरेगी।11 सितम्बरको कामाख्या से छूटने वाली 82506 कामाख्या-पूणे सुविधा एक्सप्रेस रदद रहेगी।जिससे ये 13 सितम्बर बिलासपुर से नही गुजरेगी।05 सितम्बर को कुर्ला से छूटने वाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी जिससे ये अगले दिन बिलासपुर से नही गुजरेगी।

.

                                         6 सितम्बर को कुर्ला से छूटने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस रदद रहेगी जिससे अगले दिन बिलासपुर से नही गुजरेगी।7 सितम्बर को पूणे से छूटने वाली 82505 पूणे-कामाख्या सुविधा एक्सप्रेस रदद रहेगी जिससे ये 8 सितम्बर बिलासपुर से नही गुजरेगी। 5 सितम्बर को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रदद रहेगी अतः अगले दिन बिलासपुर से नही गुजरेगी।

                                          और देर से रवाना होने वाली गाड़ियों मे 05 सितम्ब रको गोंदिया से रवाना होने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 21.00 बजे के जगह पर 06 सितम्बर को 00.30 बजे रवाना होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close