गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा की होगी तलाशी,हाईकोर्ट ने दी इजाजत

Shri Mi
1 Min Read

79-Derasachasauda_5सीजीवाल।गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की जल्द तलाशी ली जाएगी। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को रिटायर्ड जज की निगरानी में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की तलाशी की अनुमति दी।आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर डेरा सच्चा सौदा की तलाशी की मांग की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज केएस पवार को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया है। रिटायर्ड जज केएस पवार बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।अब पूर्व जज की निगरानी में हरियाणा सरकार सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की छानबीन करेगी।गुरमीत राम रहीम अपने दो अनुयायियों के साथ 18 साल पहले दुष्कर्म करने और आपराधिक धमकी देने के अपराध में जेल में बंद है। सीबीआई कोर्ट ने 28 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close