बेलगहना के सुमित अग्रवाल का यूपीएससी में चयन

Chief Editor
1 Min Read

sumeet

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे सनिवार को घोषित कर दिए गए। जिसमें छत्तीसगढ़ के तीन परीक्षार्थियों के कामयाबी मिली है।छत्तीसगढ़ से चयनित लोगों में ऋषभ शुक्ला (274 रैंक), सुमित अग्रवाल (3-6 रैंक) और कृष्णकांत राव (405 रैंक) शामिल हैं।

यूपीएससी में चयनित सुमित अग्रवाल बिलासपुर जिले के बेलगहना के मूलतः रहने वाले हैं।उनके पिता ओमप्रकाश अग्रवाल के कारोबार है। सुमित अग्रवाल की पढ़ाई बारहवीं तक बेलगहना में ही हुई । वे शुरू से ही मेधावी रहे। उन्होने बाद में सीए की तैयारी की और अच्छा रैंक हासिल किया। इसके बाद उनका चयन छत्तीसगढ़ पीएससी में हो गया और वे इस समय एसडीएम के पद पर हैं।उनके बडड़े भाई अमित अग्रवाल रायपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट हैं।उन्होने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता- पिता गुरू और बिलासपुर के संभागीय कमिश्नर सोनमणि वोरा को दिया है।

उनके यूपीएससी में चयन की खबर से बेलगहना में खुशी की लहर फैल गई।

close