10 साल से ज्यादा पुरानी कारों पर NGT सख्त, लगी रहेगी रोक

Shri Mi
1 Min Read

ngt_delhiनईदिल्ली।दिल्ली एनसीआर में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर रोक बरकरार रहेगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अपने पुराने आदेश में संशोधन करने से साफ इनकार कर दिया है।जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों पर लगी रोक हटाने के लिए एनजीटी में एक याचिका दायर की थी। गुरुवार को एनजीटी ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।एनजीटी ने इस मामले में तर्क दिया कि डीजल वाहन पेट्रोल वाहनों की तुलना में 24 गुना ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं।वहीं सीएनजी वाहनों की तुलना में यह 40 प्रतिशत तक ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं। एनजीटी ने कहा इन वाहनों से बैन नहीं हटाया जाएगा।बता दें कि पिछली साल दिल्ली में प्रदूषण की वजह से ‘पर्यावरण इमरजेंसी’ बताकर एनजीटी ने सरकार को दिल्ली में 10 साल से ज्यादा पुराने सभी डीजल वानों पर रोक लगाने के आदेश दिए थे।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close