CBI करेगी प्रद्युम्न हत्या मामले की जांच,सरकार ने दिये आदेश

Shri Mi
2 Min Read

41-RYANSCHOLL_5सीजीवाल।रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हुई हत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा की पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रद्युम्न के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार अगले तीन महीने के लिए स्कूल का टेकओवर करेगी।’ सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच कर रही पुलिस सवालों के घेरे में है। प्रद्युम्न के पिता सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को सात वर्षीय छात्र प्रदयूमन का शव मिला था।उसका गला रेता गया था। और उसके शव के पास चाकू पाया गया था। मामले के बाद देशभर के निजी स्कूलों बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया है। इस मामले में अशोक कुमार समेत स्कूल के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। मृत छात्र प्रद्युम्न के पिता वरुण चंद्र ठाकुर ने अपने बेटे की 8 सितंबर को हुई हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी थी।सुप्रीम कोर्ट ने 11 सितंबर को ठाकुर की याचिका स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार, सीबीएसई, सीबीआई और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close