हाजी राशिद बने जिला वक्फ समिति के अध्यक्ष…हाजी सरवर सचिव..अन्य सदस्यों का मनोयन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

RASHID ALIबिलासपुर—-बिलासपुर जिला वक्फ समिति का गठन किया गया है। भाजपा अल्पसंख्यक पदाधिकारियों ने दी वक्फ समिति को बधाई दी है। जिला वक्फ समिति का गठन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड अधिनियम 1995 की धारा 18 के तहत किया गया है। समिति ने सभी मुस्लिम समाज समेत प्रदेश और शहर के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 वक्फ बोर्ड अधिनिमय 1995 की धारा 15 के तहत बिलासपुर जिला वक्फ समिति का गठन किया गया है। हाजी मोहम्मद को स्रर्वसम्मति से बिलासपुर जिला वक्फ समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके अलावा समिति के अन्य सहयोगी सदस्यों को भी विचार विमर्श के बाद  नियुक्त किया गया है।

                समिति ने हाजी हाजी रासीद अली को सचिव, हाजी सरवर अली और सैय्यद परवेज अली को उपाध्यक्ष बनाया है। सह-सचिव, आरिफ मुमताज को चुना गया है। वक्फ समिति में सदस्य फहीम खान, कुतुबुदीन कपासी, आवेश भाभा, अबुजर फारूकी, सैय्यद आसीफ अली और अब्दुल रज्जाक अशरफी को सदस्य बनाया गया है।

              सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों ने निकाय, वाणिज्यि कर, उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अमर अग्रवाल के प्रति आभार जाहिर किया है। वक्फ जिला समिति के गठन पर अल्पसंख्यक भारतीय जनता पार्टी मोर्चा कार्यक्रर्ता, पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

               एल्डरमेन सैय्यद मकबूल अली, भाजपा नेता लाला भाभा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष युसुफ रजा बरकाती समेत अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों, को बधाई और समाज के विकास में योगदान दिए जाने की बात कही है।

close