PV सिंधु ने रचा इतिहास,जीती कोरिया सुपर सीरीज

Shri Mi
2 Min Read

pv-sindhu-620x400सीजीवाल।रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु ने रविवार को सियोल में खेले गए कोरिया ओपन सुपरसीरीज के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर खिताबी जीत हासिल की। सिंधु ने एक घंटे और 24 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में ओकुहारा को 22-20, 11-21, 21-18 से मात दी। इसके साथ ही सिंधु कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है। सिंधु ने हाल में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ओकुहारा से मिली हार का बदला भी ले लिया है। यही नहीं, सिंधु ने ओकुहारा के खिलाफ मैच के आंकड़ों का स्कोर 4-4 से बराबर कर लिया। इससे पहले दोनों के बीच सात मुकाबले हुए थे, जिसमें चार ओकुहारा ने जीते थे।सिंधु ने पूरे आत्मविश्वास से शुरुआत की और पहले गेम में 6-4 से लीड बनाई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        ओकुहारा ने यहां वापसी की और 9-9 से बराबरी कर ली और फिर इंटरवल तक 11-9 की बढ़त कायम कर ली।इंटरवल के बाद सिंधु ने वापसी की और 12-12 से स्कोर बराबर कर लिया। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला आगे भी जारी रहा और स्कोर 17-17 और फिर 20-20 तक गया।आखिरकार सिंधु ने 22-20 से यह गेम अपने नाम किया।दूसरे गेम में ओकुहारा ज्यादा हावी दिखीं और इंटरवल तक 11-6 की बढ़त बना ली। ओकुहारा का शानदार प्रदर्शन आगे भी कायम रहा और 21-11 से जीत हासिल की। तीसरा गेम सिंधु ने 21-18 से जीता।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close