कलेक्ट्रेट में अब नहीं दिखेंगे…भड़कीले कपड़े…

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

dayanand_p_bsp_indexबिलासपुर— कलेक्टर बिलासपुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को शालीन कपड़ों में कार्यालय में रहने को कहा है। एक पत्र जारी कर कलेक्टर पी.दयानन्द ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को भड़कीले और आधुनिक  रंग बिंरगे कपड़े कार्यालयीन समय में पहनने से बचें। ऐसा कार्यालय की मर्यादा और शालीनता के लिए जरूरी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                            पत्र में कलेक्टर ने कहा है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित गणवेश ही पहनें। जबकि ऐसे कर्मचारियों से शासन से गणवेश और धुलाई का भत्ता भी दिया जाता है। बावजूद इसके निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति आपत्तिजनक है। इसलिए सभी शासकीय अधकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि शालीन वस्त्र धारण कर कार्यालय पहुंचे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी निर्धारित गणवेश में कार्यालय में उपस्थित रहें।

                    पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि आदेश का पालन नहीं किए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

close