PM मोदी के भाषण को ट्रोल कर सोशल मीडिया पर छाया शख्स,वीडियो वायरल

Shri Mi
2 Min Read

pm_man_ki_baatनईदिल्ली।फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पीएम का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई लगती है। 1:49 मिनट के इस वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है। जो पीएम मोदी से कुछ सवाल करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो रूफी गांधी नाम के यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है। जिसे दो हजार से ज्यादा लोग शेयर चुके हैं जबकि अस्सी हजार से ज्यादा वीडियो को व्यूज मिल चुके हैं। दरअसल वीडियो में नरेंद्र मोदी की एक रैली का वीडियो दिखाया गया है। जिसमें वो अपने नसीब की वजह से जनता से पेट्रोल, डीजल के दाम कम होने की बात करते हुए नजर आ रहा है। इसमें जैसे ही पीएम जनता से पूछते हैं, ‘पेट्रोल, डीजल के दाम कम हुए की नहीं?’ इसका जवाब देते हुए शख्स कह रहा है, ‘बिल्कुल नहीं हुए। हमें नहीं चाहिए नसीब वाला ऐसा पीएम। हमारी जेब खाली हो गई।’वीडियो पर कुछ यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                कई यूजर्स ने वीडियो के खिलाफ कमेंट किए तो कुछ यूजर ने इसके समर्थन में अपनी बात कही। अरविंद भट्ट लिखते हैं, ‘रोज नए-नए दोगले बिल से बाहर आ रहे हैं।’ मनोज जैन लिखते हैं, ‘दुनिया में पागलों की कमी नहीं है। और बोले मोदी जी के खिलाफ।’ रीता दुबे लिखती हैं, ‘सबको अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। मोदी जी हम सभी के माननीय प्रधानमंत्री हैं। इस वीडियो को कोई ना देखे ये गलत तरीका है।’ चंद्र प्रकाश लिखते हैं, ‘महीने भर में कितना पेट्रोल खर्च करते हो कि कंगाल हो गए। अगर चालीस/पचास लीटर भी करते हो तो तीन सौ रुपए का ही नकुसान होगा।’ अजय लिखते हैं, ‘इनकी लिमिट पेट्रोल तक ही है बस। कुछ और वीडियो लगाता तब जवाब देता। कांग्रेसियों का वीडियो भी खोजता। उस पार्टी ने देश को सरेआम लूटा है। वो भी बेशर्मी से।’

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close