युवाओं से पुलिस कप्तान का संवाद,जीवन को बनाए सतर्क और सुरक्षित

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20170927-WA0003बिलासपुर।बिलासपुर के युवाओं को सतर्क सुरक्षित व जागरूक करने के अभियान में बिलासपुर पुलिस एक दिवसीय कार्यशाला मे मंगलवार को शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर पहुँची।इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा ने कॉलेज के छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम के अनेक तरीक़ों, उनसे बचने के उपाय साथ ही ATM फ़्रॉड आदि से जुड़ी जानकारी छात्रों से साझा की और उन्हे इनके बारे मे जागरूक किया।साथ ही कार्यशाला मे बालिकाओं की सुरक्षा,यातायात के नियमो का पालन,हेलमेट का प्रयोग करने, ब्लू वेल जैसे ख़तरनाक गेम से दूर रहने की समझाइश भी दी गयी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                           श्रीमती झा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर, अपनी पढ़ाई करे।साथ ही फ़ेसबुक के जरिये पुलिस से जुड़ने और सुरक्षित रहने की अपील छात्राओं से की।श्रीमती झा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी उज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी।

NTPC पहुँची बिलासपुर पुलिस
सजग, सतर्क और सुरक्षित बिलासपुर के अभियान को लेकर,बिलासपुर वासियों को जागरूक करने बिलासपुर पुलिसNTPC सीपत पहुँची।जहाँ NTPC के सभी अधिकारी कर्मचारी और उनके परिजनों से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर मयंक श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा रूबरू हुए।इस कार्यशाला में बिलासपुर पुलिस ने सभी को साइबर क्राइम उनसे बचाव व सावधानियों के सम्बंध में जानकारी दी और साथ ही महिला सुरक्षा तथा ट्रैफ़िक के बारे में भी सभी को अवगत कराया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close