त्यौहारी सीजन मे रेल्वे की ये 11 स्पेशल ट्रेने

Shri Mi
11 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।त्यौहारी सीजन में ट्रेनो मे होने वाली भीड़ के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस जोन के कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली, इस जोन से छूटने व इस जोन में आकर समाप्त होने वाली रूट मे स्पेशल ट्रेने चला रहा है जिनमे सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनः- रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा, दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये सिकंदराबाद-बरौनी के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मघ्य 10 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 सितम्बर, 2017 से 29 नवम्बर, 2017 तक चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 24 सितम्बर, 2017 से 26 नवम्बर, 2017 के बीच प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 27 सितम्बर, 2017 से 29 नवम्बर, 2017 के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी।  इस गाडी में 2 एस एल आर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 04 एसी-थ्री,  01 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                            सांतरागाछी-पूणे-सांतरागाछी एसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन,रेलवे प्रशासन द्वारा सांतरागाछी-पूणे के मध्य 28 अगस्त, 2017 तक साप्ताहिक स्पेशल टेªन चलाई जा रही थी। जिसका विस्तार कर इस स्पेशल साप्ताहिक स्पेशल टेªन का परिचालन 27 नवम्बर, 2017 तक बढाया गया अर्थात इस गाडी के 08 फेरे और बढाया गया है। अब यह टेªन सांतरागाछी से दिनांक 07 अक्टुबर से 25 नवम्बर, 2017 के बीच प्रत्येक शनिवार को 02822 नंम्बर के साथ तथा पूणे से दिनांक 09 अक्टूबर से  27 नवम्बर, 2017 के बीच प्रत्येक सोमवार को 02821 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 03 एसी-।।, 08 एसी -।।।, 02 जनरेटर सहित कुल 13 कोच रहेगी।
शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेनः-ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा एवं दीपावली के राष्ट्रीय त्यौहारो के दिनो में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी पूजा स्पेशल ट्रेन 11 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि आने वाली त्यौहारो के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। यह गाड़ी (प्रत्येक सोमवार) शालीमार से जयपुर के लिए 18 सितम्बर से  27 नवम्बर, 2017 को 08061 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक बुधवार)  जयपुर से शालीमार के लिए 20 सितम्बर से  29 नवम्बर, 2017 को 08062 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 04 एसी-।।, 05 एसी -।।।, 04स्लीपर, 02 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेगी।

                                जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनः-जबलपुर एवं सांतरागाछी के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 04 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि आने वाली त्यौहार छुटिटयों के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। 02191/02192 जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन 02191 जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 सितम्बर से 25 अक्टूबर, 2017 तक जबलपुर से सांतरागाछी के लिए चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02192 सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 सितम्बर से 26 अक्टूबर, 2017 को सांतरागाछी से जबलपुर के लिए चलेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर/डी, 04 सामान्य,  01 एसी-प्प्प्ए 10 स्लीपर कोच सहित कुल 17 कोच रहेगी।

                               हैदराबाद-रक्सौल- हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनः- रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु हैदराबाद एवं रक्सौल के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। यह स्प्ेाशल ट्रेन हैदराबाद से 07005 नंबर के साथ दिनांक 31 अगस्त, 2017 तक चल रही स्प्ेाशल ट्रेन के परिचालन में 30 नवम्बर, 2017 तक विस्तार किया गया एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रक्सौल से 07006 नंबर के साथ दिनांक 03 सितम्बर, 2017 तक चल रही स्प्ेाशल ट्रेन के परिचालन में 03 दिसम्बर, 2017 तक विस्तार किया गया है।यह ट्रेन हैदराबाद से (प्रत्येक गुरूवार),  07005 नंबर के साथ दिनांक 17, 24 एवं 31 अगस्त 2017,  07, 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2017, 05, 12, 19 एवं 26 अक्टुबर, 2017, 02, 09़, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2017 को रक्सौल के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार रक्सौल से (प्रत्येक रविवार) 07006 नंबर के साथ दिनांक 13, 20 एवं 27 अगस्त 2017,  03, 10, 17 एवं 24 सितम्बर, 2017, 01, 08, 15, 22 एवं 29 अक्टुबर, 2017, 05, 12, 19 एवं 26 नवम्बर, 2017 (रविवार), 03 दिसम्बर, 2017 को हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

                              सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ीः- रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु सिकंदराबाद एवं दरभंगा के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। 07007/07008  सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 दिसम्बर, 2017 तक चलाई जायेगी।

                               यह ट्रेन सिकंदराबाद से 07007 नंबर के साथ दिनांक 29 अगस्त, 2017 तक चल रही थी इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 28 नवम्बर, 2017 तक विस्तार किया गया एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दरभंगा से 07008 नंबर के साथ दिनांक 01 सितम्बर, 2017 तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 01 दिसम्बर, 2017 तक विस्तार किया गया है।

                            हटिया-पूणे-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेनः- रेलवे प्रशासन के द्वारा हटिया एवं पुणे के मध्य 11 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि आने वाली त्यौहारो के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। यह गाड़ी (प्रत्येक बुधवार) हटिया से पुणे के लिए 20 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2017 को 02846 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक शुक्रवार) पुणे से हटिया के लिए 22 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2017 को 02845 नंबर के साथ चलेगी।  इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 02 एस.एल.आर., 04 सामान्य श्रेणी, 06 स्लीपर कोच।

                                दुर्ग-निजामुदीन-दुर्ग साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशलः- रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा एवं दीपावली के राष्ट्रीय त्यौहारो के दिनो में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दुर्ग एवं निजामुदीन के मध्य 08 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी व्हाया कटनी होकर जाएगी जिससे कि यात्रा समय में काफी बचत होगी।  04407 दुर्ग से निजामुदीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल दुर्ग से प््रात्येक रविवार को  10 सितम्बर से 29 अक्टूबर, 2017 तक चलायी जायेगी। इसी प्रकार 04408 निजामुदीन  से दुर्ग साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल निजामुदीन से प्रत्येक गुरूवार को 07 सितम्बर से 26 अक्टूबर, 2017 तक चलायी जायेगी।  इस स्पेशल ट्रेन में 01 एसी-।, 08 एसी-।।। , 04 एसी-।। सहित कुल 13 कोच रहा करेगी।

                              हबीबगंज-पूरी-हबीबगंज के बीच स्पेशल ट्रेनः-रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा हबीबगंज एवं पूरी के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 10 फेरों का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।यह स्पेशल गाड़ी हबीबगंज से दिनांक 22 अगस्त, 2017 तक (प्रत्येक मंगलवार) को 01661 नंम्बर के साथ चल रही है और आगे अब इस गाडी के परिचालन में 26 दिसम्बर, 2017 तक विस्तार किया गया है। इसी प्रकार पूरी सेे दिनांक 23 अगस्त, 2017 तक (प्रत्येक बुधवार) को 01662 नम्बर के साथ चल रही है। और आगे इस गाडी के परिचालन में 27 दिसम्बर, 2017 तक विस्तार किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 10स्लीपर, 04 सामान्य सहित कुल 16 कोच रहा करेगी।

                               संातरागाछी-राजकोट-संातरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनः- संातरागाछी-राजकोट के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 10 फेरों के लिये चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन संातरागाछी से 22 सितम्बर से 24 नवम्बर, 2017 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को 02834 नंबर के साथ तथा राजकोट से 24 सितम्बर से 26  नवम्बर, 2017 के बीच प्रत्येक रविवार को 02833 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 14 एसी-।।। सहित कुल 14 कोच रहा करेगी।

                                     कामाख्या-पुणे-कामाख्या के बीच स्पेशल ट्रेनः- रेलवे प्रशासन के द्वारा स्पेशल ट्रेन कामाख्या-पुणे-कामाख्या के मध्य साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह कामख्या से पुणे के लिए 82506 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को 25 सितम्बर, 2017 तक चलाई गयी एवं पुणे से कामख्या के लिए 82505 नंबर के साथ प्रत्येक गुरूवार को 28 सितम्बर, 2017 तक चलेगी। इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 02 एस.एल.आर.डी., 02 समान्य श्रेणी, 08 स्लीपर कोच, 02 ए.सी. 2 03 ए.सी.3 सहित कुल 17 कोच रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close