PM मोदी ने दिये जगन्नाथपुर कोयला खदान परियोजना में तेजी लाने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

jagannath_khadan_vcरायपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये छत्तीसगढ़ सहित अन्य सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक ली।पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर- सूरजपुर जिले की जगन्नाथपुर कोयला खदान परियोजना की जानकारी ली।इस संबंध में कोयला मंत्रालय के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि इस परियोजना में काम शुरू हो गया है। जनवरी 2018 तक माइनिंग ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 58 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण हो चुका है तथा 61 करोड़ रूपए का मुआवजा भी बट चुका है। परियोजना के तहत 613 लोगों को रोजगार देने की प्रकिया भी शुरू हो गयी है। इस संबंध में प्रधानमंत्री ने मुख्य सचिव विवेक ढांड से भी चर्चा की।प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है, इसमें मुख्य सचिव व्यक्तिगत रूचि लें और दो महीने के भीतर सम्पूर्ण मुआवजा वितरण सुनिश्चित करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close