कोटा के जगराता में शामिल हुए भूपेश- धर्म, कला- संस्कृति, शिक्षा और प्रकृति का अद्भुत संगम है कोटा इलाका

Chief Editor
5 Min Read

kota bhupesh 1बिलासपुर l नवरात्रि की महाअष्टमी को कोटा क्षेत्र माता की भक्ति में सराबोर रहा l महाअष्टमी के अवसर पर आयोजित  जगराता  में सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षडंगी ने  शानदार प्रस्तुति दी l माता के भक्ति गीतों में लोग झूम उठे।  माता के गीत और भजन में पूरी रात श्रद्धालु डूबे रहे l  इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की l

Join Our WhatsApp Group Join Now
गुरुवार को कोटा में नवरात्रि की महाअष्टमी के अवसर पर माता के जगराते का आयोजन किया गया l जिसमें सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षड़ंगी और उनके साथियों ने रात भर भक्ति में गीतों और जस गीतों से माता की आराधना की l इस आयोजन में कोटा के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व वनांचल से हजारों श्रद्धालु पहुंचे l शाम को कार्यक्रम शुरू होते ही एक के बाद एक माता के गीतों का समा बन गया l देर रात तक जसगीत में लोग भक्ति में सराबोर रहेl झुपत झुपत आवे दाई मोरे अंगना हो….चलो बुलावा आया है…. पंखिड़ा ओ पंखिड़ा …..जैसे गीतों में सभी ने मां दुर्गा को याद किया , अंचल में सुख समृद्धि शांति की कामना कीl  इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, महेश दुबे ,सुनील शुक्ला, नरेंद्र  ,त्रिलोक श्रीवास, गोपाल दुबे ,अभिषेक अवस्थी ,आदित्य दिक्षित,  रामफल बिंझवार, संतोष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, धनसिंह आर्मो, विधान गुप्ता,संतोष मिश्र, प्रकाश जायसवाल, संजय तुलस्यान, सादरुद्दीन खत्री, नेम सोनी, प्रतीक त्रिवेदी, अखिल अग्रवाल, गुंजन त्रिवेदी, हरीश नामदेव, हासिम अली, मानवेन्द्र पाण्डेय, मोंटी नामदेव, विशेष गुप्ता, आनंद महाराज, शशांक सोनी, गोलू नामदेव, विनय मिश्र, सुन्दर सोनी, बॉबी गुप्ता, मोंटी पाण्डेय, राजू साहू  आदित्य दुबे मनदीप खंडूजा  रुपेश यादव  ईश्वर कौशल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे l kota bhupesh 2
19 हजार शक्ति रुप बेटियां लापता-भूपेश 
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने माता की पूजा अर्चना कर कोटा क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की l उन्होंने कहा कि नवरात्रि में हम शक्ति रुप बेटियों की पूजा करते हैं । लेकिन आज हमारे प्रदेश के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है कि 19000 बेटियां प्रदेश से लापता हैं l जिनकी कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है ।ऐसे में हम शक्ति की आराधना पर्व को कैसे पूर्ण माने l हम अपने बेटियों की रक्षा करें l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है । केवल सरकारी नारों में बेटियों की रक्षा का ढोंग किया जा रहा है और आज प्रदेश के व्यापारी राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं है। क्योंकि पूरी सरकार सिर्फ और सिर्फ व्यापार करने में जुटी हुई है ऐसे में हमारी संस्कृति हमारा परिवार हमारी बेटी सब कुछ असुरक्षित होता जा रहा है।
रतनपुर से कोटा तक स्वागत का भव्य सिलसिला-
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के आगमन पर पूरे क्षेत्र में उनका भव्य स्वागत किया गया | वह देर शाम रतनपुर पहुंचे यहां उन्होंने मां महामाया देवी का दर्शन किया | इस अवसर पर रतनपुर के चौक चौराहों और जगह जगह उनका स्वागत किया गया। युवा कांग्रेसी भूपेश बघेल के रतनपुर आगमन से काफी उत्साहित थे ।इसके बाद भूपेश का काफिला कोटा के जगराता आयोजन में शामिल होने निकलाl  रतनपुर से कोटा तक उनका युवाओं ने भव्य स्वागत किया। नाका चौक से लेकर के कार्यक्रम स्थल तक युवाओं की भीड़ से कार्यकर्ता उत्साहित नजर आये।
कोटा कांग्रेस की विरासत -शैलेष
इस अवसर पर कांग्रेस नेता आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष और शैलेष पांडे ने कि नर्मदा के करीब मैंकल पहाड़ियों के नीचे और पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की कर्मस्थली कोटा में भूपेश बघेल का अभिनंदन किया l श्री पांडे ने कहा कि कोटा की नगरी एक पवित्र नगरी है । जिसमें धर्म कला संस्कृति शिक्षा और प्रकृति का अद्भुत संगम हैl इसके अलावा यह भूमि कांग्रेस की विरासत है l श्री पांडे ने सभी क्षेत्र के लोगों को नवरात्रि और विजयादशमी की शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन की मंगल कामना की l
close