रायपुर और राजनांदगांव में रावण मारेंगे सीएम डा. रमन सिंह

Chief Editor
1 Min Read

   रायपुर ।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार 30 सितम्बर को राजधानी रायपुर और राजनांदगांव में विजयादशमी के अवसर पर आयोजित दशहरा उत्सवों में शामिल होंगे। डॉ. सिंह शाम 5 बजे रायपुर के डब्ल्युआरएस मैदान में राज्यपाल  बलराम दास जी टंडन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विजयादशमी उत्सव में शामिल होंगे। डॉ. सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सार्वजनिक सांस्कृतिक एवं सेवा समिति तथा नेशनल क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष  गौरी शंकर अग्रवाल, लोकसभा सांसद  रमेश बैस, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्वश्री देवजी भाई पटेल, सत्यनारायण शर्मा और श्रीचंद सुंदरानी तथा नगर निगम रायपुर के महापौर  प्रमोद दुबे विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक एवं संरक्षक लोक निर्माण मंत्री  राजेश मूणत हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से शाम 6.30 बजे कार द्वारा रवाना होकर रात्रि 8 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां स्टेट हाईस्कूल मैदान में राष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 8.25 बजे वहां म्युनिसिपल हाई स्कूल मैदान छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होने के बाद रात्रि 11.40 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Share This Article
close