मुख्यमंत्री को गए 3 दिन बीते शिलान्यास के पत्थर अभी भी वही टिके

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20171008-WA0004मुंगेली।मुख्यमंत्री के आगमन पर बोनस तिहार जमकर मनाया गया ,हालांकि ये तिहार किसानों ने कम बल्कि शासकीय विभाग् के अधिकारियों ने असल मनाया, करोड़ो की सौगात और कई शिलान्यास से जिले के विभिन्न विभाग् के अधिकारी गदगद हुए, इसी बीच लाखो की लागत से बने डोम पंडाल के बायी तरफ सभी विभागों के शिलान्यास के पत्थर रखें हुए थे जिसे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वही कॉर्यक्रम स्थल से ही श्री गणेश कर दिया, कॉर्यक्रम सम्पन्न हुआ और सभी विभागों ने अपने शिलान्यास के पत्थर वहाँ से उचित स्थान पहुच गये सिवाय स्वास्थ्य और पुलिस विभाग् के।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     मुख्यमंत्री रमन सिंह को गए 3 दिन बीत चुके है सभी पंडाल लगभग उखड़ चुके है लेकिन पुलिस विभाग् के कंट्रोल रूम का शिलान्यास पत्थर और स्वास्थ्य विभाग् जिला अस्पताल के स्टॉफ के बने मकानों के शिलान्यास पत्थर अभी भी श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में लावारिस हॉलत में पड़े हुए है।

                    लाखो की लागत से बने पुलिस कंट्रोल रूम के उद्घाटन के लिए पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह के आने का कॉर्यक्रम तय हुआ था जिस वजह से इसे तैयार करने में पुलिस महकमे ने अपनी एड़ी चोटी एक कार दी थी लेकिन अचानक कॉर्यक्रम में आये बदलाव की वजह से मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन नही हो पाना एक मलाल के रूप में इस पत्थर के माध्यम से यही कहानी बयां करता नजर आ रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close