National Agri Unifest:IGKV स्टूडेंट्स ने पंथी नृत्य में जीता गोल्ड मेडल

Shri Mi
1 Min Read

BA6576A68A12FE8BACCC30AB5F610B1Aरायपुर।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एग्री यूनिफेस्ट में पंथी प्रस्तुत कर स्वर्ण पदक जीता। राष्ट्रीय एग्री यूनिफेस्ट-2017 का आयोजन राजस्थान के बीकानेर में किया गया। इसमें देश भर के 54 कृषि विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक दल ने यूनिफेस्ट में मनमोहक पंथी नृत्य पेश किया। जिसे वहां उपस्थित दर्शकों की खूब सराहना मिली। विश्वविद्यालय की इस टीम के उत्कृष्ट प्रस्तुति पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया।गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली सांस्कृतिक टीम में छात्र पुनदास जोशी, फलेन्द्र भास्कर, मनोज देवांगन, किशोर पात्रे, महेश डाहिरे, सोमेश कुर्रे, छात्रा कुमारी अल्का मिंज, कुमारी उतरा साहू, कुमारी हिमांशी वर्मा, कुमारी निधि साहू, तथा कुमारी पार्वती कार्कि शामिल थीं।

                                         इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. बी.पी.कतलम, महिला टीम मैनेजर डॉ. दीप्ति पटेल तथा डॉ. सुनील नाग भी सांस्कृतिक दल के साथ बीकानेर गए थे। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस के पाटिल और कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. (मेजर) जी. के. श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close