सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कहा-पूनम मामले में क्लासमेट्स का बयान बाकी,दोषी के खिलाफ होगी कार्यवाही

Shri Mi
1 Min Read

gguबिलासपुर।गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की बी.एड. पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रा कुमारी पूनम चंद्रा की आत्महत्या के प्रकरण में विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी के खिलाफ विश्वविद्यालय से तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अवलोकन के बाद स्पष्ट है कि मृतका पूनम चंद्रा की रिश्तेदार भारती चंद्रा, जो की उसी विभाग की छात्रा है, का बयान नहीं हो पाया है।संभवत: वह मृतका के अंतिम संस्कार में शामिल होने शहर से बाहर है।उनका बयान जल्द लिया जाएगा।मृतका के साथ पढ़ने वाले अन्य सहपाठियों का भी बयान लेना शेष है, क्योंकि जांच रिपोर्ट में इसका उल्लेख नहीं है।जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट प्रतीत नहीं हो पा रहा कि शिक्षकों द्वारा आरोपी छात्र दिव्य कुमार की काउंसिंलिंग की गई थी या नहीं।जांच समिति को उपरोक्त बिंदुओँ पर अतिशीघ्र जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close