BSNL Diwali Offer-रिचार्ज कूपन पर मिल रहा 50% का डिस्काउंट

Shri Mi
3 Min Read

bsnl-jio-india-airtel-256-unlimitedसीजीवाल।BSNL ने अपने यूजर्स के लिए दिवाली ऑफर पेश कर दिया है। इस ऑफर का नाम लक्ष्मी प्रमोशनल ऑफर रखा है। इस ऑफर के तहत 16 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक रिचार्ज कराया जा सकता है। यह ऑफर BSNL के प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस ऑफर में कंपनी अपने रिचार्ज पर 50 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट कंपनी एक्स्ट्रा टॉक टाइम के रूप में दे रही है। कंपनी अपने तीन रिचार्ज कूपन पर एक्स्ट्रा टॉक टाइम दे रही है। इनमें 290, 390 और 590 रुपए के रिचार्ज शामिल हैं। अगर यूजर 290 रुपए का रिचार्ज कराता है तो उसे 435 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। मतलब (290+145=435)  मतलब 290 रुपए का तो रिचार्ज कराया इसके अलावा 50 फीसदी का डिस्काउंट भी एक्स्ट्रा डेटा के रुप में मिलेगा।
सीमांकन में देरी करने वाले तहसीलदारों को जारी होगा शो-कॉज नोटिस
रायगढ़ में डा.रमन बोले- 2018 के चुनाव में पत्ता साफ होने का डर अभी से कांग्रेसियों के चेहरे पर

                                           इस तरह यूजर को 435 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा। दूसरा रिचार्ज 390 रुपए का है। 390 रुपए का रिचार्ज कराने के बाद यूजर को 585 रुपए (390+195) का टॉक टाइम मिलेगा। इसके अलावा तीसरा और आखिरी रिचार्ज 590 रुपए का है। 590 रुपए का रिचार्ज कराने पर 885 रुपए (590+295) का टॉकटाइम मिलेगा।बीएसएनएल ने कुछ समय पहले ही अपने कई नए ऑफर्स की घोषणा की थी। इसमें एक ऑफर के तहत यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा यूज करने के लिए मिलता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है।BSNL ने इस प्लान को सिक्सर ‘BSNL Sixer’ नाम दिया है। अगर आप प्रीपेड ग्राहक है तो 666 रुपये में रोजाना 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इस पैक की वैधता 60 दिन की है। इस लिहाज से 666 रुपये में यूजर्स को 120GB डेटा मिलेगा।
निगम पर संकट सोमवार–समीक्षा बैठक पर कुर्की आदेश की छाया…मैनहार्ट को रोकने अधिकारियों की टीम तैनात

                                       BSNL के 444 रुपये के चौका प्लान में यूजर 90 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है। इसमें सिर्फ एक शर्त है कि यूजर को 3G स्पीड का रोजाना 4GB डेटा मिलेगा। 4GB की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी। स्पीड कम होकर 80Kbps रह जाएगी। इससे पहले भी बीएसएनएल ने 333 रुपये का प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलता है। यह लिमिट क्रॉस होने के बाद इस प्लान में भी स्पीड 80Kbps रह जाती है।
शिक्षकों को देना होगा सम्पत्ति का ब्यौरा..डीपीसी में खुलेगा लिफाफा..डायरेक्टर को चाहिए 5 साल की जानकारी

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close