कुम्भ के लिए स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से

Chief Editor
3 Min Read

train 12

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।   रेल प्रशासन की ओर से  कुम्भ मेला में भाग लेने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, एवं अतिरिक्त भींड़ कम करने के उद्देश्य से हावडा-नासिक रोड-हावडा के मध्य 6 फेरे के लिये कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। यह स्पेशल ट्रेन  12 जुलाई, (रविवार) को हावडा से 02860 नंबर एवं  14 जुलाई,  मंगलवार को नासिक रोड से 02859 नंबर के साथ चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन हावडा से नासिक रोड के लिए सध्या 18.30 बजे छूटकर दूसरे दिन नासिक रोड स्टेशन रात्रि 19.25 बजे पहूॅचेगी एवं नासिक रोड से हावडा के लिए सध्या 16.30 बजे छूटकर दूसरे दिन हावडा सध्या 18.15 बजे पहूॅचेगी।

02860 हावडा-नासिक रोड कुम्भ स्पेशल ट्रेन हावडा से  जुलाई महीने  में – 12 जुलाई  को  (रविवार) को छुटेगी। अगस्त महीने  में-  17 अगस्त, (सोमवार) एवं 27अगस्त,2015 (गुरूवार) को छुटेगी।सितम्बर में-11 सितम्बर, (शुक्रवार), 16 सितम्बर (बुधवार एवं 23सितम्बर,                                  (बुधवार) को छुटेगी।

02859 नासिक रोड -हावडा कुम्भ स्पेशल ट्रेन नासिक रोड से  जुलाई माह में – 14 जुलाई  (मगलवार) को छुटेगी। अगस्त  में-  19 अगस्त, (बुधवार) एवं 29अगस्त  (शनिवार) को छुटेगी। सितम्बर माह में- 13 सितम्बर, (रविवार), 18 सितम्बर (शुक्रवार) एवं 25सितम्बर,                                  (शुक्रवार), को छुटेगी  इस गाडी में 2 एस एल आर, 2सामान्य एवं 10 स्लीपर , 4एसी-3, 1एसी-2 कोच सहित कुल 19 कोच रहेगी।

 

 पैसेंजर बनकर पिपरिया तक चलेगी नर्मदा एक्सप्रेस

पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी आरआरआई केबिन में आग लगने तथा इस पर चल रहे सुधार कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ यात्री गाडि़यों का परिचालन इटारसी आरआरआई केबिन में सुधार कार्य पूर्ण होने तक प्रभावित रहेगा। 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कम पैसेंजर 13जुलाई,  तक रद्द की गयी थी, परन्तु यात्रियों  की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हूये बिलासपुर-जबलपुर-बिलासपुर केे बीच एक एक्सप्रेस कम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन को पिपरिया तक विस्तार किया गया है, यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर- पिपरिया-बिलासपुर के बीच नर्मदा एक्सप्रेस कम पैसेंजर की समय सारणी के अनुसार ही 08231/08233 बिलासपुर-पिपरिया-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में बिलासपुर से 08 से 13जुलाई,  तक एवं जबलपुर से 09 से 14जुलाई तक चलेगी।

18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेन 14जुलाई तक बिलासपुर एवं पिपरिया के बीच ही चलेगी। इस गाडी की सेवा पिपरिया-इन्दौर के बीच इटारसी में स्थित सामान्य होने तक रद्द रहेगी। इस 08231/08233 बिलासपुर-पिपरिया-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में 2एसएलआर, 5सामान्य, 10स्लीपर, 2 एसी-3 01एसी-2, 01एसी-1 कम एसी- 2, सहित कुल 21 कोचो के साथ रवाना होगी।

close