CEO से मिला शिक्षाकर्मी संघ,शेष पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग

Shri Mi
2 Min Read

23172931_956090677880078_3787651244044014505_nधमतरी।जिला पंचायत धमतरी में विभिन्न मांगो को लेकर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर से छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व में और प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय महासचिव देवनाथ साहू, ब्लाक अध्यक्ष नरेश साहू, जिला सचिव बलराम तारक, ग्यान देव सिन्हा, आशीष नायर, उपेन्द्र साहू, मोहन साहू, चन्द्रहास सिन्हा,रुपेश सोनी, हरीश साहू, शैलैन्द्र यादव, नोहर साहू, जिनेन्द्र साहू, दुलेश्वर डाहरे ने मुलाक़ात कर मांगे रखी।संघ की प्रमुख मांगो मे सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत और शिक्षक पंचायत से व्याख्याता पंचायत में पदोन्नति के बाद भी पद शेष है, जिस पर शीघ्र पदोन्नति की जाए।धमतरी विकासखंड सहित कुछ अन्य विकासखंड में एरियर्स राशि का भुगतान आबंटन के अभाव में रुका हुआ है। इस पर शीघ्र आबंटन जारी कर एरियर्स भुगतान सुनिश्चित की जाए।बी.लिब सहित कुछ विषय में अभी भी पात्र अभ्यर्थी के अभाव में पद रिक्त है। वर्तमान में कुछ सहायक शिक्षक पंचायत बी.लिब की योग्यता अर्जित कर चुके है, जिनकी पदोन्नति कर रिक्त पदों की पूर्ति की जाए।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                        प्रति 03 माह में विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी एवम् सम्बंधित उच्च अधिकारियों के मध्य परामर्शदात्री की बैठक होती है। उसे शीघ्र आहूत की जाए।समयमान वेतनमान नियमितीकरण, निम्न से उच्च पद का लाभ एवम् उच्च योग्यता हेतु अनुमति आदेश समय समय पर नियमित रूप से जारी की जाए।इन सभी समस्याओं के बारे में अतिरिक्त CEO से चर्चा किये गए।उन्होंने शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन संघ पदाधिकारियों को दिया।
यह भी पढे – शिक्षाकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट का सहारा,हरियाणा में समान कार्य पर समान वेतन,संघ नेता संजय ने कहा प्रदेश सरकार को भी देना होगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close