ट्रकों की एंट्री और कंस्ट्रक्शन पर लगे प्रतिबंध वापस

Shri Mi
1 Min Read

ngt_delhiनईदिल्ली।पिछले दिनों दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक बढ़ने और स्मॉग से धुंध जैसी स्थिति पैदा होने के बाद ट्रकों की एंट्री पर लगे बैन को हटा लिया गया है।साथ ही निर्माण कार्य पर रोक और पार्किंग फीस में चार गुणा बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए भी पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने निर्देश जारी कर दिए हैं।ईपीसीए के यह सभी आदेश गुरुवार से लागू हो जाएंगे। दरअसल, वायु प्रदूषण के कारण यह निर्देश जारी किए थे। दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक 9 नवंबर को रात 11 बजे से लगाई गई थी। इस फैसले के बाद दिल्ली के बॉर्डर पर 70 हजार से अधिक ट्रक इकट्ठा हो गए थे।ऐसे ही पार्किंग शुल्क भी चार गुना बढ़ा दिए गए थे। इस कदम को लोगों को निजी परिवहन से दूर करने के प्रयास के तौर पर बताया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close