शिक्षाकर्मी हड़ताल पर प्रशासन का फरमान,स्कूलों मे रेगुलर लगेगी क्लास

Shri Mi
2 Min Read

mantralay_nightरायपुर।राज्य सरकार ने पंचायतों और नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों (शिक्षाकर्मियों) की अनिश्चितकालीन हड़ताल को ध्यान में रखते हुए उनकी हड़ताल अवधि में स्कूलों में सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।स्कूल शिक्षा विभाग के सचिवविकासशील ने मंगलवार को मंत्रालय से इस सिलसिले में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को परिपत्र जारी किया है।परिपत्र में कहा गया है कि विभाग के नियमित शिक्षकों, साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत प्रेरकों, विभाग के ऐसे शिक्षक जो प्रतिनियुक्ति पर अन्य विभागों में पदस्थ हैं अथवा अन्य कार्यालयों में संलग्न हैं तथा जिलों में संचालित शासकीय और अशासकीय शिक्षा महाविद्यालयों एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों के माध्यम से इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि समस्त शालाएं प्रतिदिन संचालित हों।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                          स्कूल शिक्षा सचिव ने परिपत्र में यह भी कहा है कि प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में बच्चों का मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम निरंतर संचालित किया जाए। स्कूलों में स्वयंसेवी आधार पर कार्य करने के इच्छुक सेवानिवृत्त शिक्षकों और अन्य व्यक्तियों की सेवाएं भी ली जा सकती है।
यह भी पढे देखें VIDEOःशिक्षाकर्मियों की बेमुदद्दत हड़ताल शुरू, संजय शर्मा बोले मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आँदोलन

                                         जिन क्षेत्रों में विद्या मितानों के नियोजन के प्रावधान हैं, वहां अध्यापन कार्य के लिए वर्तमान अनुबंध के समय तक निर्धारित संख्या में अतिरिक्त विद्या मितानों का नियोजन भी आवश्यकता के अनुसार किया जाए। परिपत्र में जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों से जिलों में संचालित स्कूलों की संख्या आदि की जानकारी भी 21 नवम्बर को शाम 5 बजे तक ई-मेल से भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close