छत्तीसगढ़ को मिला दिव्यांगजनो की पुनर्वास योजनाओं के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन पर आदर्श राज्य का पुरस्कार

Shri Mi
1 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

cfa_index_1_jpg

BACD5486535AA0715851A2E67A6E3BD1नईदिल्ली।♦सीएम डॉ रमन ने दी बधाई।राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति के हाथोें छत्तीसगढ़ की समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए समाज कल्याण मंत्री और उनके विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार दिव्यांगजनों के पुनर्वास से संबंधित योजनाओं के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए दिया गया। राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट राज्य के पुरस्कार से नवाजा।  समारोह में केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री थावरचंद गहलोत और छत्तीसगढ़ के समाज कल्याण विभाग के संचालक संजय अलंग भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि  छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजनों की शीघ्र पहचान कर, उनके पुनर्वास, उपचार, आवास, रोजगार सहित ,उनके हर क्षेत्र में विकास के बेहतर प्रयास किए गए हैं। दिव्यांगजनों के लिए कॉलेज खोला गया है। खेलों में आगे  आने के लिए प्रोत्साहित किया गया, उन्हें विभिन्न व्यवसायों का कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर भी दिलाए जा रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close