तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का स्वर्ण जयंती समारोह 9 दिसंबर को खरसिया में

Chief Editor
1 Min Read

PRYADAV_MARCH_FILE_VSबिलासपुर। प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का वर्ष 2018 मैं स्थापना का 50 वर्ष पूर्ण हो रहा है ।इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें सभी जिलों में जिला स्तरीय स्वर्ण जयंती सम्मेलन तत्पश्चात प्रांत स्तर पर स्वर्ण जयंती सम्मेलन का आयोजन होगा ।इसी कड़ी में पहला सम्मेलन रायगढ़ जिला के द्वारा 9 दिसंबर को खरसिया तहसील मुख्यालय में आयोजित किया गया है

यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग करमचारी संघ के प्रांताध्यक्ष पी आर यादव ने बताया कि  सम्मेलन सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित है। दोपहर स्वरुचि भोज की व्यवस्था है। टाउन हॉल परिसर खरसिया के दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में सम्मेलन संपन्न होगा। उऩ्होने रायगढ़ जिला के सभी तहसील विकासखंड एवं जिला मुख्यालय के साथियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्वर्ण जयंती सम्मेलन में उपस्थित होकर रायगढ़ के स्वर्णिम इतिहास की पुनरावृत्ति करें। साथ ही रायगढ़ जिला के आसपास जांजगीर चापा, कोरबा, जशपुर एवं बिलासपुर जिले के साथियों से भी आग्रह किया है कि प्रमुख पदाधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होकर संगठन के प्रति अपना दायित्व का निर्वहन करें ।

close