रोशन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव याचिका खारिज

Chief Editor
1 Min Read

Chhattisgarh-HC

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । रायगढ़ के विधायक रोशन लाल अग्रवाल के खिलाफ पेश की गई चुनाव याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यह याचिका चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे पूर्व मंत्री डा. शक्राजीत नायक ने लगाई थी।

2013 में हुए विधानसभा चुनाव में रायगढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल अग्रवाल ने जीत हासिल की थी। इस चुनाव में उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार डा. शक्राजीत नायक को हराया था। चुनाव के बाद इसे चुनौती देते हुए डा. शक्राजीत नायक ने हाईकोर्ट में एक याचिका पेश की थी। जिसमें कहा गया था कि रोशन लाल अग्रवाल ने चुनाव में अनुचित साधनों का उपयोग कर जीत हासिल की है। जिससे प्रभावित होकर मतदाताओँ ने उन्हे वोट दिया है। इस आधार पर उनका चुनाव अवैध घोषित करने की अपील उन्होने अपनी याचिका में की थी।

roshan

रोशनलाल अग्रवाल  की ओर से इस पर एक आवेदन पेश कर कहा गया कि डा. शक्राजीत नायक के आरोप निराधार हैं। लिहाजा उनकी याचिका खारिज की जानी चाहिए। बिलासपुर हाईकोर्ट मे जस्टिस श्री गौतम भादुड़ी की एकलपीठ ने रोशनलाल अग्रवाल का आवेदन मंजूर कर लिया ।जिससे यह चुनाव याचिका खारिज हो गई है।

close