कैबिनेट फैसला:राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग का कार्यकाल बढ़ा,छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2017 का अनुमोदन

Shri Mi
1 Min Read

28_NOV_CABINETरायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमे राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन 23 सितम्बर 2015 को किया गया था। आयोग का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2017 तक निर्धारित है, जिसे 31 दिसम्बर 2018 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया।  आयोग का गठन प्रशासन को अधिक सक्षम, चुस्त और जवाबदेह बनाने तथा राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उपायों का परीक्षण करने  और राज्य शासन को सुझाव देने के लिए किया गया था। कार्यकाल वृद्धि के निर्णय के साथ ही आयोग को राज्य के निगम-मंडलों, आयोगों, प्राधिकरणों आदि से सम्बद्ध संस्थाओं के कार्यक्षेत्र का परीक्षण करने और आवश्यकतानुसार उनके पुनर्गठन के संबंध में विचार और अनुशंसाएं देने तथा भूमि प्रबंधन और भू-राजस्व प्रशासन का परीक्षण करने और सुझाव देने का दायित्व भी सौंपा गया है। तृतीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2017-18 के विधानसभा में उपस्थापन तथा   छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2017 का अनुमोदन किया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे




By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close