बिलासपुर सीवरेज प्रोजेक्ट पर विधानसभा में सवाल…जून 2018 तक काम पूरा होने की संभावना

Chief Editor
2 Min Read

CG-VIDHAN-SABHA.previewरायपुर । विधान सभा के मौजूदा सत्र के दौरान बिलासपुर में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। जिस पर सरकार की ओर से लिखित जवाब दिया गया है कि सीवरेज योजना का 80 फीसदी काम पूरा हो गया है और इसका काम जून 2018 तक पूरा होने की संभावना है।विधायक डॉ. प्रीतम राम ने विधानसभा में सवाल किया कि बिलासपुर में निर्माणाधीन अँडरग्राउंड सीवरेज योजना कब आरंभ की गई थी….? उसकी मूल लागत कितनी थी….?तथा कब तक पूर्णता का लक्ष्य था….? योजना का कितने प्रतिशत काम पूरा हुआ है….? वर्तमान में पुनरीक्षित लागत कितनी है तथा योजना की पूर्णता की संभावित तिथि क्या है…?योजना अंतर्गत जिन परिवारों को कनेक्शन दिया जाना था , उनमे से कितने परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है….?
cfa_index_1_jpg

Join Our WhatsApp Group Join Now




इस सवाल के लिखित जवाब में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल नें बताया कि बिलासपुर में निर्माणाधीन अँडरग्राउंड सीवरेज योजना 3 अक्टूबर 2008 को आरंभ की गई थी। जिसकी मूल लागत 310.25 करोड़ थी तथा योजना पूर्णता हेतु 2 वर्ष का लक्ष्य था। योजना का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। वर्तमान में पुनरीक्षित लागत 422.94 करोड़ है तथा योजना की पूर्णता की संभावित तिथि जून 20018 है। योजना अँतर्गत जिन परिवारों को कनेक्शन दिया जाना था , उनमें 4225 परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है।



close