शिक्षा कर्मियों को क्रिसमस से पहले वेतन भुगतान करने की मांग… समय पर जमा नहीं हो रहे बिल

Chief Editor
2 Min Read

surajpur सूरजपुर।शिक्षाकर्मियों को हर महीने की 5 तारीख तक वेतन भुगतान करने संबंधी  प्रशासनिक दावों को  उन्ही के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों  द्वारा खोखला साबित किया जा रहा है। गौरतलब है कि आबंटन की उपलब्धता के बाद भी सूरजपुर, प्रेमनगर, ओड़गी, प्रतापपुर विकासखण्डों के शिक्षाकर्मियों को अब तक नवम्बर माह का वेतन भुगतान नही हुआ है।जहाँ एक ओर सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षाकर्मी आबंटन की अनुपलब्धता के कारण वेतन से वंचित  हैं।  वहीं दूसरी ओर आदिम जाति कल्याण विभाग  और शिक्षा विभाग के आबंटन की उपलब्धता के बाद भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा समय पर  वेतन बिल जमा नही किये जाने से पंचायत शिक्षक आक्रोशित हैं।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

cfa_index_1_jpg

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने बताया कि  मसीही समाज के शिक्षाकर्मियों का सबसे बड़ा त्यौहार भी अधिकारियों की लापरवाही से प्रभावित होता दिख रहा है। संघ अध्यक्ष ने जिले के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि प्रतिमाह वेतन पत्रक के आधार पर कार्य दिवस की गणना कर वेतन बनाने की प्रक्रिया को आन्दोलन अवधि के अवकाश स्वीकृति की बाध्यता बाधित नही कर सकता है। अतः वेतन में विलम्ब के जिम्मेदार अधिकारियों का भी वेतन रोकते हुए क्रिसमस पूर्व वेतन प्रदान किया जाए।यह जानकारी मीडिया प्रभारी भुनेश्वर सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी है।

close