अजय चँद्राकर ने चमकाया बल्ला,बोले-खेल हमारे जीवन का आधार

Shri Mi
1 Min Read

Ajay chandrakar

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर।प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री अजय चँद्राकर ने कहा है कि खेल हमारे जीवन का आधार है, जैसे श्रीमद भगवद गीता में जीवन के हर पहलुओ का वर्णन है,वैसे ही खेल मनुष्य के सर्वांगीण विकास का वाहक है।अजय चँद्राकर भठेली में हुए कमल कप खेल महोत्सव में शामिल होकर युवाओं से मिले।उनके साथ मैदान में बैटिंग भी की।उन्होंने कहा कि खेल ही जीवन है और ऐसे खेल महोत्सव का आयोजन सामजिक विकास की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है ।व्यक्ति कभी आर्थिक ‍‍‌‌‍स्थिति से बड़ा-छोटा नही होता उसका चरित्र व व्यवहार ही सर्वोपरि होता है ,खेल के मैदान में उतर कर जो व्यवहारिक ज्ञान की अनुभूति होती है वह मनुष्य को विकास की दिशा में प्रशस्त करता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है की क्षेत्र के युवा ऐसे आयोजनो में रूचि लेकर कुरूद के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे रहे है ,और साथ हि विश्वास भी है की यहाँ की प्रतिभा को इससे अवश्य बल मिलेगा और यहाँ के युवा क्षेत्र के साथ पूरे भारत का नाम रोशन करेगे। इस दौरान युवाओं को मार्गदर्शन कर उन्हें संबोधित भी किया।

IMG_20180103_223905

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close