पुराने बस सटैण्ड से शिव टाकीज चौक तक सडक का होगा डामरीकरण

Chief Editor
2 Min Read

08117बिलासपुर-महापौर किशोर राय ने पुराने बस स्टैण्ड से शिव टाकीज चैक तक बनने वाली सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन किया, इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री सौमिल रंजन चैबे जी भी उपस्थित रहे। 450 मीटर लंबाई व दोनों तरफ 6-6 मीटर की चैड़ाई में बनने वाली इस सड़क को 1 करोड़ 97 लाख की लागत से तैयार किया जायेगा। इस दौरान महापौर ने निगम अधिकारियों को कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। साथ ही आसपास के व्यवसायियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और सड़क के निर्माण के पश्चात यातायात में सुगमता आने की बात कही।इस अवसर पर महापौर किशोर राय, निगम आयुक्त सौमिल रंजन चैबे जी, जनकार्य प्रभारी श्री उमेशचंद्र कुमार, दुर्गा सोनी, कमल कौशिक, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ के अध्यक्ष शंकर राव व सचिव ढिल्लन शर्मा, नारायण डायलानी, तेजपाल सिंह सलूजा, मनीष वाधवानी एव व्यापारी संघ के सभी सदस्य व निगम अधिकारी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

महापौर किशोर राय ने निगम अधिकारियों के साथ, आज मिशन हॉस्पिटल रोड में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया साथ सड़क डामरीकरण कार्य शुरू करने के दिये निर्देश। मिशन हॉस्पिटल परिसर में अस्थायी रूप से रहने वाले लोगों ने हॉस्पिटल की दीवार को नीचे से तोड़कर पतली नाली बना ली थी। जिसमे उनके द्वारा लगातार पानी बहाया जा रहा था, जो सीवरेज के उद्देश्य से खोदे गए गड्ढे में जाकर एकत्रित होता था। मौके पर इस स्थिति को देखते हुए महापौर श्री राय ने निगम अधिकारियों को तुरंत नाली को बंद करने के निर्देश दिए।

close