जल्द ही होगा जाति का फैसला…लोगों को इंतजार…जोगी की याचिका पर हुई थी सुनवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high_court_visualबिलासपुर— अजीत जोगी की जाति मामले की सुनवाई पर फैसला जल्द ही होगा। संभावना जाहिर की जा रही है कि  पन्द्रह तारीख के बाद कभी भी हाईकोर्ट फैसला कर सकता है। मालूम हो कि हाई पावर कमेटी की जांच पड़ताल के बाद अजीत जोगी की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। लोगों को अब फैसले का इंतजार है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के बाद अजीत जोगी की याचिका पर सुनवाई महीनों पहले हो चुकी है। लोगों को अब फैसले का इंतजार है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग,संत कुमार नेताम और अजीत जोगी की सुनवाई बहुत पहले हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि फैसला पन्द्रह जनवरी के बाद कभी भी आ सकता है। मामले में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश फैसला देंगे।

        मालूम हो कि मई में हाई पावर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अजीत जोगी को अनुसूचित जाति का नहीं होना बताया था। रिपोर्ट के खिलाफ अजीत जोगी याचिका दायर की। मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की तरफ से नन्दकुमार साय का बयान लिया गया। संतकुमार नेताम को भी कोर्ट ने सुना। अंत में अजीत जोगी का बयान लिया गया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

close