बिलासपुर में 13 जनवरी को ढाई घंटे रहेंगे सीएम डॉ. रमन सिहं, व्यापार मेले का करेंगे उद्धाटन

Chief Editor
1 Min Read

raman cabinateबिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 13 जनवरी को एक दिन के दौरे पर बिलासपुर आ रहे हैं। उनके दौरे का अधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक वे 13 जनवरी को करीब ढाई घँटे बिलासपुर में रहेंगे और दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री  व्यापार मेले के उद्घाटन के साथ ही सेंदरी ( कोनी  ) के सरस्वती विहार खेल परिसर के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 13 जनवरी को दिन में 11 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर में प्रस्थान करेंगे और 11.30 बजे डी.पी.एस. हेलीपेड पर उतरेंगे। कार से 11.40 बजे व्यापार विहार के त्रिवेणी भवन पहुंचकर राष्ट्रीय  उद्योग – व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे।12.30 बजे   त्रिवेणी भवन से कार में रवाना होकर सरस्वती विहार खेल परिसर , सेंदरी ( कोनी) पहुंचेगे। जहां सरस्वती क्रीड़ा परिषद की ओर से आयोजित  कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लंच होगा । इसके बाद दोपहर 2 बजे पं. सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय हेलीपेड से हेलीकाप्टर में रायपुर के लिए रवाना होंगे।

close